Skip to contentके० एस० टी०,गाजीपुर संवाददाता। ब्लाक में सात क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा प्रमाण पत्र की फोटो कापी लेकर पहुंचने के कारण जमकर बवाल हुआ। मूल कापी मांगने पर सभी ने असमर्थता जताई। इसके बाद उपजिलाधिकारी के एक्शन में आते ही सभी बैकफुट पर चले गए।
हालांकि जब इसकी सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव को हुई तो वह भारी समर्थकों संग ब्लाक मुख्यालय पहुंचे और धरने पर बैठकर प्रशासन पर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता पहुंच गए। इससे पुलिस भी सतर्क हो गई और तत्काल सभी को समझाना शुरू कर दिया।
तबतक एसडीएम पहुंचे और सपा जिलाध्यक्ष को पूरे मामले से अवगत कराया। आश्वासन दिया कि जांच के बाद यदि क्षेत्र पंचायत सदस्य सही पाए गए तो उनका मतदान होगा, लेकिन प्रमाणपत्र सही नहीं पाए जाने पर उन्हें वोट नहीं देने दिया गया। उन्होंने कानून-व्यवस्था का पालन करने की नसीहत देते हुए सपा कार्यकर्ताओं को धरना स्थल से वापस लौटाया।