Skip to contentके० एस० टी०,उन्नाव संवाददाता। उन्नाव पुलिस ने सोमवार देर रात एक मुठभेड़़ में ट्रक लूट की घटना को अंजाम देने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया‚ जबकि मुठभेड़़ के दौरान तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये।
पैर में गोली लगने से घायल बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल भेजा। यह मुठभेड़़ स्वाट टीम और दही थाना पुलिस ने की। दही थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि उक्त बदमाशों ने हसनगंज और औरस में ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया था।
मुखबिर से मिली सूचना के बाद स्वाट टीम और थाना पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। जिस पर बदमाशों ने फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी। जबकि छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है।