बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर विवादों से भरी रही उनकी जिंदगी

90 के दशक की खूबसूरत और प्रतिभावान अभिनेत्री करिश्मा कपूर काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। हालांकि करिश्मा भले ही फिल्मों में ना नजर आ रही हों लेकिन चर्चा में बनी हुई हैं। इन दिनों करिश्मा टीवी के मशहूर डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 में शिल्पा शेट्टी की जगह नजर आ रही हैं। शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के विवाद के चलते कुछ समय छोटे पर्दे से दूर हैं और अब करिश्मा ने कुछ वक्त के लिए उनकी कुर्सी संभाल ली है।

हालांकि करिश्मा की जिंदगी भी कम विवादों से भरी नहीं रही है। पर्दे पर करिश्मा के अभिनय का जादू खूब चला लेकिन निजी जिंदगी में उन्होंने बहुत से विवादों का सामना किया। एक वक्त ऐसा था जब करिश्मा का नाम अभिषेक बच्चन से जुड़ा था। इतना ही नहीं उनकी शादी अभिषेक बच्चन से लगभग तय थी और जया ने उन्हें अपनी बहू भी बता दिया था। हालांकि किसी वजह से ये रिश्ता टूट गया और.

करिश्मा अभिषेक हमेशा हमेशा के लिए दूर हो गए। अभिषेक से सगाई टूटने के बाद करिश्मा ने संजय कपूर से शादी की लेकिन इस रिश्ते का भी बेहद दर्दनाक अंत हुआ। साल 2003 में करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी। उनकी शादी उस वक्त काफी चर्चा में आई थी। संजय और करिश्मा के बीच कुछ सालों तक सब कुछ ठीक रहा। उनके दो बच्चे हुए समायरा और कियान लेकिन.

साल 2014 में दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगीं। इसके बाद करिश्मा और संजय का तलाक हो गया। तलाक के वक्त करिश्मा ने पति संजय कपूर पर कई तरह के आरोप लगाए। करिश्मा का कहना था कि उनके पति ने पैसों की लालच में शादी की थी। करिश्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘जब हम हनीमून पर गए थे, संजय ने मेरी बोली अपने दोस्तों से लगाई थी। उसने मुझे अपने दोस्तों के साथ.

एक रात बिताने को भी मजबूर किया।’ वहीं संजय का कहना था कि करिश्मा उनके पैसों के पीछे थीं। तमाम आरोपों के बाद दोनों का रिश्ता बहुत ही बुरी तरह से खत्म हुआ था। दोनों का तलाक बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाकों में से एक है। करिश्मा ने संजय पर आरोप लगाया था कि वो उन्हें खर्चे के लिए पैसे नहीं देते। साथ ही दोनों बच्चों की कस्टडी को लेकर भी दोनों मे काफी खींचा-तानी हुई थी।

एक इंटरव्यू में संजय के वकील ने बताया था कि संजय ने करिश्मा को खार इलाके में एक घर दिया है। इसके अलावा उन्होंने बच्चों के लिए 14 करोड़ रुपये का बॉन्ड दिया है और उनके इस बॉन्ड से हर महीने 10 लाख रुपये का ब्याज बनेगा। करिश्मा से तलाक के बाद जहां संजय ने दूसरी शादी कर ली को वहीं करिश्मा ने अभी तक शादी नहीं की। वो अपना बिजनेस संभाल रही हैं और दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *