Skip to contentके० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। कानपुर के श्री रन्दीप कुमार कनौजिया को वंचित समाज अनुसूचित जाति कल्याण समिति ने सर्वसम्मति से उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष वर्ष 2021-22 तक के लिए मनोनीत किया है। यह जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर हवेलकर ने प्रेस विज्ञप्ती द्वारा प्रदान की।
और वंचित समाज अनुसूचित जाति कल्याण महासमिति में शपथ दिलाई की प्रति आपकी निष्ठा व लगन को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्माति से संगठन में आपको प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पद पर 21 से 22 तक के लिए मनोनीत किया जाता है। आप से आशा ही.
नही पूर्व विश्वास व्यक्त करते है कि आपकी निष्ठा व लगन को ध्यान में रखते हुए यह दायित्व आप को सौंपा जाता है और आप शुद्ध अन्तः करण से पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन कर संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे साथ ही सक्रिय रूप से आन्दोलन में.
अपनी सहभागिता सुलिश्चित कर तन-मन-धन से सहयोग करते हुये संगठन को गति प्रदान करेंगे और आपकी कार्य कुशलता निष्ठा ही हमारी पूजी होगी।