Skip to contentबिग बॉस के 15वें सीजन की शुरुआत रविवार से हो गई। छोटे परदे पर लोकप्रियता के नए आयाम छूने वाले इस प्रोग्राम में कंटेस्टेंट के तौर पर उर्फी जावेद आ रही हैं। छोटे परदे का जाना पहचाना चेहरा उर्फी इस बार बिग बॉस में अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं। इस रिपोर्ट में जानिए उर्फी जावेद के जीवन और करियर के बारे में सबकुछ उर्फी जावेद लखनऊ की रहने वाली हैं।
उनका जन्म नवाबों के शहर में 15 अक्तूबर 1996 को हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक किया था। 2016 में उर्फी सोनी टीवी के ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ कार्यक्रम में अवनि पंत की भूमिका में नजर आईं। 2016 से 2017 तक उन्होंने स्टार प्लस के ‘चंद्र नंदिनी’ में छाया का रोल किया।
इसके बाद उन्होंने स्टार प्लस के ‘मेरी दुर्गा’ में आरती की भूमिका निभाई। साल 2018 में उर्फी जावेद सब टीवी के सीरियल ‘सात फेरों की हेरा फेरी’ में कामिनी जोशी, कलर्स टीवी के ‘बेपनाह’ सीरियल में बेला कपूर, स्टार भारत के ‘जीजी मां’ कार्यक्रम में पियाली और एंड टीवी के ‘डायन’ सीरियल में नंदिनी की भूमिका में नजर आईं।
इसके बाद साल 2020 में वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कार्यक्रम में वह शिवानी भाटिया का रोल निभाती नजर आईं। ‘कसौटी जिंदगी की’ में उन्होंने तनीशा चक्रवर्ती का किरदार निभाया। अब उन्हें बिग बॉस से अपने करियर को रफ्तार मिलने की उम्मीद है। उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर भी खासा सक्रिय रहती हैं।
प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके इस समय 14 लाख फॉलोअर हैं। यहां अक्सर वह अलग-अलग अंदाज में अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं जिसे उनके फैन खूब पसंद करते रहे हैं।