के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता।अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिए एसपी आउटर ने कई सालों से एक ही चौकी में तैनात 16 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। एसपी आउटर अष्टभुजा प्रसाद सिंह ने बताया कि दरोगा रमाकांत सिंह को मकनपुर बिल्हौर से नर्वल थाना‚ विपिन कुमार थाना घाटमपुर से चौकी प्रभारी मकनपुर बिल्हौर‚
अजय कुमार भदौरिया चौकी प्रभारी साढ़ से सचेंड़ी बिनौर चौकी‚ अशोक कुमार पुलिस लाइन आउटर से थाना साढ़‚ चन्द्रकांत मिश्रा थाना साढ़ से चकरपुर मंड़ी सचेंड़ी‚ सुरेश कुमार चाहर पतारा घाटमपुर से थाना शिवराजपुर‚ सुरेन्द्र नारायण शुक्ला शिवराजपुर से चौकी प्रभारी मझावन बिधनू‚ जितेन्द्र पाल बिधनू चौकी से पतारा घाटमपुर‚
कुलदीप कुमार घाटमपुर से बिल्हौर थाना‚ दीपक कुमार चौबेपुर से थाना बिधनू‚ मनीष कुमार बिल्हौर से चौकी प्रभारी पाली नर्वल‚ तीर्थ पाल सिंह सचेंड़ी से चौकी प्रभारी कस्बा साढ़‚ राजकुमार पटवा चौबेपुर से थाना साढ़‚ अनूप कुमार नंदना घाटमपुर से थाना बिधनू‚ नीरज कुमार थाना सचेंड़ी से थाना चौबेपुर और राज कुमार को थाना साढ़ से चौकी प्रभारी नन्दना घाटमपुर की जिम्मेदारी दी गई है।