कानपुर, संवाददाता। कानपुर में अब तक हॉटस्पॉट एरिया बनने से अछूते रहे बेकनगंज में मुन्नापुरवा के कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से सख्ती बढ़ा दी गई है। यही हालत प्रेम नगर पेशकार रोड का भी हुआ है। अब घनी आबादी वाले इन इलाकों में पुलिस ने एक भी वैकल्पिक रास्ता नहीं छोड़ा है, जिससे होम डिलीवरी भी गुरुवार से बंद हो गई। दूध वालों से लेकर जरूरी सामानों को घर-घर बेचने वाले लोगों का आना जाना बंद हो गया है। मुन्ना पुरवा में मरीज मिलने से बाबा चौराहे से कंघी मोहाल के रास्ते मुन्नापुरवा होते हुए नाला रोड चमनगंज का रास्ता बंद कर दिया गया है। बेरीकेडिंग न मिलने से होटलों की बेंचें और तख्तों को लगाकर रास्ता बंद किया गया है। इसी तरह प्रेम नगर गुरुद्वारा के पास भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से सख्ती बढ़ा दी गई है। हालांकि यहां पर अतिरिक्त सुरक्षित रास्तों को भी बंद कर दिया गया है, जिससे परेशानियां हे रही हैं। पेशकार रोड जाने वाला रास्ता, डा. नजीर चौराहा से बंद कर दिया गया है। तकिया पार्क से पेशकार रोड जाने वाला रास्ता पहले से बंद करने से सीसामऊ की तरफ से आने जाने वालों को भी रोका गया है।
तकिया पार्क का रास्ता खुले तो हो आसानी
चमनगंज के सीसामऊ तिराहे से तकिया पार्क होते हुए पेशकार रोड की तरफ का रास्ता खुलने से दिक्कतें कम हो सकती हैं। क्योंकि उधर प्रेम नगर गुरुद्वारा का हॉटस्पॉट आगे चलकर बंद है। यहां से होम डिलीवरी करने वाले ठेले, दूध वाले और मरीजों को लाने ले जाने में कुछ राहत मिल सकती है।