Skip to contentके० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। बर्रा के तात्याटोपे नगर में दबंगों ने एक मकान में धावा बोल दिया। आरोप है कि हमलावरों ने घर में मौजूद महिलाओं के साथ छेड़़छाड़़ व लूटपाट की। बर्रा के तात्याटोपे नगर निवासी विकास भवन के चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने बताया कि.
उनके मकान में चाल साल पूर्व दीपू नाम का युवक किराये पर रहता था। उसकी हरकतें ठीक न होने के कारण घर से निकाल दिया था। इसके बाद वह नौरैयाखेड़़ा में रहने लगा। आरोप है कि 28 मार्च की देर रात दीपू दो अन्य लोगों के घर के बाहर आया और गेट खटखटाने लगा।
गेट न खोलने पर उसने घर पर पथराव कर दिया। सात अप्रैल को फिर दीपू तीन अन्य लोगों के साथ मकान में दाखिल हो गया और महिलाओं के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने चेन व अंगूठी लूट ली है। शोर मचाने पर पड़़ोसियों ने हमलावरों को.
ललकारा तो वह भाग निकले। पीड़ित परिवार ने ड़ीसीपी साउथ को घटना की जानकारी दी। ड़ीसीपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ बर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।