आजमगढ़ में बाढ़ की चपेट में 21 उच्च व प्राथमिक विद्यालय

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। सगड़ी तहसील के हरैया ब्लाक में 21 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के गांव में चौतरफा पानी जमा हो गया है। जबकि छात्र नाव के सहारे ही पढ़ने के लिए स्कूल जा सकते हैं,

लेकिन दुर्घटना से बचने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने छात्रों को स्कूल आने से मना कर दिया है। ऐसे में विद्यालय खुलने के बाद भी छात्र शिक्षा से वंचित हो गए। हरैया विकास खंड के तेरह प्राइमरी स्कूल, चार कंपोजिट विद्यालय और चार जूनियर हाई स्कूल बाढ़ की चपेट में है।

इन विद्यालयों में 1830 छात्र पंजीकृत हैं। प्राथमिक विद्यालय पटवार, कंपोजिट विद्यालय अभवन पट्टी, अचलनगर प्राथमिक विद्यालय बगहवा, प्राथमिक विद्यालय देवारा खास राजा फ‌र्स्ट, प्राथमिक विद्यालय द्वारा राजा खास सेकेंड, चक्की हाजीपुर, आराजी देवारा मगरवी, जूनियर हाई स्कूल सोनोरा,

जूनियर हाई स्कूल आराजी अजगरा मगर्बी सरजू नदी की बाढ़ की चपेट में हैं। खंड शिक्षा अधिकारी हरैया राजेश कुमार ने बताया कि बाढ़ आ जाने से छात्रों के विद्यालय आने का मात्र एक साधन नाव है। कई बार नाव से दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। छात्रों के साथ कोई दुर्घटना न हो इस नाते नाव से

आने वाले बच्चों को विद्यालय आने से मना कर दिया गया है। अभिभावकों को निर्देशित किया गया है यदि आपने संसाधन से बच्चों को विद्यालय ला सकते हैं तभी बच्चों को विद्यालय भेजें। शिक्षा विभाग के इस फरमान से तथा नदी में आई भीषण बाढ़ से लगभग 2000 छात्रों का भविष्य चौपट होने के कगार पर है। इसकी चिता भी देवारावासियों को दिन रात खाए जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *