समाज कल्याण विभाग के फर्जीवाड़े में दलालों को किया गया दरकिनार
01 Sep
के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। समाज कल्याण विभाग में हुए छह करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े में शामिल पात्रों एवं जांच अधिकारियों पर तो प्रशासन ने कार्रवाई कर दी‚ परंतु योजना का लाभ दिलाने में अहम भूमिका का निर्वाहन करने वाले दलालों को कार्रवाई से दर किनार कर दिया गया। इससे दलालों के अभी भी हौंसले बुलंद है।
समाज कल्यााण विभाग के तहत शादी अनुदान एवं पारवारिक लाभ योजना में करीब छह करोड़़ रुपये से अधिक का घोटाला हुआ था। इस घोटाले में समाज कल्याण अधिकारी समेत करीब तीन दर्जन अधिकारियों व कर्मचारियों को आरोपी बनाया गया था‚ जिसमें सबसे पहले शासन प्रशासन ने समाज कल्याण अधिकारी पर कार्रवाई की थी।
इसके बाद 19 लेखपालों को निलम्बित कर दिया गया था। इसके अलावा इस घोटाले में जांच शुरू की गयी। जांच करने पहुंचे वीड़ीओ को शादी अनुदान के आवेदक श्याम नगर निवासी ओम प्रकाश दीक्षित ने बताया कि विभाग के एक दलाल हर्षित सचान ने उसे लालच देकर शादी अनुदान का आवेदन कराया था। यह बात जांच में भी दर्ज की गयी थी।
इसके बावजूद दलाल हर्षित सचान के खिलाफ न तो पुलिस ने और न ही विभाग ने कोई कार्रवाई कराने का प्रयास किया‚ जबकि ओम प्रकाश को आरोपी बनाकर विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के बाद रेल बाजार पुलिस ने आवेदक ओम प्रकाश को जेल भेज दिया। दलाल पर कार्रवाई होने के कारण समाज कल्याण विभाग के दलालों के हौसले अभी भी बुलंद हैं।