सवारियों से भरी बस खड्ड़़ में लटकी, बड़़ा हादसा टला

के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। ककवन में बड़़ा हादसा होने से बच गया। ओवरटेक के चक्कर में सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खड्ड़ में जा लटकी। गनीमत थी कि खड्ड़ के पास बबूल का पेड़़ लगा था‚ इस लिए हादसा होने से बच गया। हादसे के दौरान बस में सवार सवारियों में.

चीखपुकार मचनी शुरू हो गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस कर्मियों ने बस में फंसी सवारियों को सकुशल बाहर निकाला और दूसरी बस से उन्हें घर भेजा। दोपहर करीब 12 बजे लखनऊ–इटावा राजमार्ग पर चलने वाली बिल्हौर से रसूलाबाद की ओर बस जा रही थी।

कुरौली गांव के सामने एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। इससे बस स्लिप हो गई और बबूल की झाड़ियों में जा फंसी। हादसे के दौरान बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मचनी शुरू हो गई। घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में.

फंसी सवारियों को बाहर निकाला और दूसरे साधन से उन्हें उनके घर तक भेजा। हालांकि हादसे के दौरान यात्रियों में दहशत का माहौल बना रहा। हादसे में किसी सवारी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *