बिग बॉस ओटीटी की पूर्व कंटेस्टेंट उर्फी जावेद अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनका विवादों से भी पुराना नाता रहा है। पिछले दिनों उर्फी का एयरपोर्ट लुक वायरल हुआ था। उर्फी को उनके अतरंगी फैशन को लेकर काफी ट्रोल किया गया था। दरअसल उर्फी ने बस्ट तक डेनिम जैकेट पहना था जिसमें उनका ब्रा साफ दिख रहा था। इसे लेकर लोगों ने उन्हें काफी बुरी तरह ट्रोल कर गिया। अब उर्फी के लुक को लेकर.
जो बातें हुईं उसे लेकर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है। उर्फी ने कहा कि अगर उन्होंने पब्लिसिटी ही चाहिए होती तो वो एयरपोर्ट पर बिना कपड़ों के जातीं। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि, ‘मैं अपने कपड़ों से ज्यादा हूं। लोग सिर्फ मेरे बारे में बात क्यों नहीं कर सकते। मुझे ये समझ आ गया है कि मैं चाहे कुछ भी पोस्ट करुं या कहूं लोग कुछ ना कुछ कहेंगे ही। चाहे मैं बिकिनी पहन लूं या फिर सलवार सूट बस ऐसे ही कमेंट सुनने को मिलेंगे’।
उर्फी ने कहा कि, ‘मैं लखनऊ के एक रुढ़िवादी परिवार में पली बढ़ी लेकिन हमारे कपड़ों को लेकर कभी कोई दिक्कत नहीं हुआ। आज मैं वो कपड़े पहनना चाहती हूं जो मुझे अच्छे लगे और मुझे फर्क नहीं पड़ता की लोग क्या कहते हैं। मैं बहुत सी जगहों से प्रभावित होती हूं और फिर मैं वैसे ही कपड़े पहनती हूं’। उन्होंने कहा कि, ‘पहले ऐसी बातें सुनकर मुझे लगता था कि मैं कोई गलती कर रही हूं क्या लेकिन अब.
समझ आ गया कि मैं कुछ भी करुं लोग गलती निकालेंगे ही। अब मेरी मोटी चमड़ी हो गई है मुझे उनसे फर्क नहीं पड़ता’। बता दें कि उर्फी की ड्रेस को देखकर लोगों ने कई सारी बातें लिखी थीं। एक यूजर ने लिखा, ‘ इस आउटफिट में तस्वीरें खिंचवा कर अश्लीलता की हदें पार कर दीं’। तो वही दूसरे यूजर ने लिखा, ‘नए कपड़े ले लो, कपड़े छोटे हो गए हैं’। अन्य यूजर ने लिखा, ‘बाकी का कपड़ा चूहा कुतर गया क्या।
एक यूजर ने तो कमेंट करते हुए ये तक कह दिया, ‘कुछ तो शर्म करो’। ऐसा पहली बार नहीं है जब उर्फी जावेद अपने कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें साझा कर हर किसी को हैरान कर देती हैं। कुछ प्रशंसक उनके बोल्ड लुक को काफी पसंद करते हैं तो वही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें बोल्ड लुक के लिए ट्रोल करते हैं।