के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता।चकेरी में शादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती से दुष्कर्म किया। पीड़िता शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंची तो उसके परिजनों ने पीड़िता को जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी। थाने से टरकाये जाने पर पीड़िता ने पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार लगायी।
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चकेरी पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हरबंश मोहाल निवासी युवती ने बताया कि आठ माह पूर्व एक दोस्त के जरिये उसकी मुलाकात चकेरी के ओमपुरवा निवासी शाहरुख से हुई थी। दोस्ती बढ़ने पर शाहरुख ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उससे कई बार दुष्कर्म किया।
वह गर्भवती हो गयी तो शाहरुख ने उस पर गर्भपात कराने का दबाव बनाया। उसने विरोध किया और शाहरुख पर जल्द से जल्द शादी करने का दबाव बनाया तो उसने बातचीत बंद कर दी और दूरी बढ़ा ली। पीड़िता ने बताया कि शाहरुख की हरकतों से उसे उस पर शक हो गया तो वह 1 सितम्बर को उसके घर पहुंची और परिजनों को पूरी बता बताकर शादी के लिए कहा।
पीड़िता का आरोप है कि इस पर शाहरुख के परिजनों ने उसे मारापीटा और जान से मारने की धमकी देकर घर से धक्के देकर निकाल दिया। वह मामले की शिकायत लेकर चकेरी थाने पहुंची लेकिन पुलिस ने कोई सुनवायी नहीं की। इस पर वह पुलिस कमिश्नर से जाकर मिली और उन्हें पूरी बात बतायी। पुलिस कमिश्नर ने चकेरी पुलिस को.
मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। पुलिस कमिश्नर के निर्देश के बाद चकेरी पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर ली।