अभिनय की दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाली अभिनेत्री नुसरत जहां ने बीते महीने 26 अगस्त को अपने बेटे को जन्म दिया। बता दें कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर नुसरत जहां अक्सर चर्चा रहती हैं। नुसरत उस वक्त चर्चा में आईं थीं जब उन्होंने अपने पति निखिल जैन के साथ अपनी शादी को.
अवैध बताया था। निखिल से विवाद के बीच ही नुसरत ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर से सबको हैरान कर दिया था। हाल ही में जब नुसरत को अस्पताल से छुट्टी मिली तो उसके बाद वहां पर बंगाली अभिनेता यशदास गुप्ता उन्हें लेने पहुंचे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बार-बार नुसरत से उनके बेटे का पिता कौन है इस पर सवाल किया गया।
मां बनने के बाद पहली बार पब्लिक में दिखीं नुसरत-: नुसरत जहां मां बनने से पहले और मां बनने के बाद दोनों ही समय में सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थीं। हाल ही में मां बनने के बाद नुसरत जहां पहली बार नुसरत जहां मीडिया के सामने आईं। कोलकाता में एक सैलून के उदघाटन के कार्यक्रम में नुसरत जहां नें हिस्सा लिया। इस दौरान मीडिया ने उनसे कई सवाल किए। लेकिन जैसे ही उनसे उनके बेटे के पिता का नाम पूछा तो नुसरत गुस्सा हो गईं और उन्होंने रिपोर्टर की क्लास लगा दी।
नुसरत ने कहा कैसा अजीब सवाल है-: नुसरत से जैसे ही उनके बेटे यिशान के पिता का नाम पूछा गया तो इस सवाल पर नुसरत ने नाराजगी जाहिर की। दरअसल एक रिपोर्टर ने सवाल पूछा अपने पति का नाम क्या है। इस बात का जवाब देते हुए नुसरत ने कहा, ‘ये बहुत ही अजीब सवाल है। किसी महिला से इस तरह का सवाल पूछना उसके चरित्र पर सवाल उठाना है कि बच्चे का पिता कौन है। उसके पिता को ये मालूम है कि वो उसका पिता है और हम अपने बच्चे की अच्छे से देखभाल कर रहे हैं। यश और मैं साथ में अच्छा समय बिता रहे हैं।
अपने बेटे का बताया सही नाम-: रिपोर्ट्स के मुताबिक नुसरत ने अपने बेटे का नाम यशदास गुप्ता के नाम से जोड़ते हुए रखा था। ऐसे में जब उनसे उनके बेटे का सही नाम पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘यह मेरे लिए एक नई जिंदगी की शुरुआत है। नुसरत ने बताया कि उनके बेटे का नाम यिशान है। हाल ही में नुसरत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर साझा करते हुए उसका क्रेडिट डैडी को दिया था। इसके साथ ही उन्होंने लिखा था जिनके सुझाव आप नहीं लेते उनकी आलोचना भी स्वीकार नहीं करनी चाहिए।