आजमगढ़ में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। एक बार फिर शहर में अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा चला तो अफरा-तफरी मच गई। नरौली टैक्सी स्टैंड से शुरू अभियान जजी कचहरी, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से होते हुए अग्रसेन तक चलाया गया। फुटपाथ पर लकी दुकानों को हटाने के

साथ दुकान के बाहर लगे टीनशेड को उजाड़ा गया। उसके बाद कलेक्ट्रेट से सदर तहसील तक टीम ने अतिक्रमण को साफ करा दिया। रविवार को भी अभियान चलाया जाएगा। इस दिन बवाली मोड़ से हरबंशपुर तक सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण को साफ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *