Skip to contentके० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। निजामाबाद पुलिस ने गुरूवार की सुबह अपहरण के आरोप में फरार एक आरोपित युवक को गिरफ्तार किया गया है। मिट्ठनपुरहादी अली निवासी अनवर पुत्र अब्दुल अव्वल ने गांव के.
सनोज पाल पर आठ माह पूर्व पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया था। सुबह प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली की भगा कर ले जाने का आरोपी घर पर मौजूद है। पुलिस ने तत्काल दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।