प्रयागराज-गोरखपुर हाईवे पर ट्रक खराब, पांच किमी तक लगा जाम
17 Sep
के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता।प्रयागराज-गोरखपुर हाईवे पर ट्रक खराब होने से लगभग पांच किमी जाम लगा गया है। जिसके चलते करीब चार घंटे तक आवागमन बाधित हो गया है। मौके पर किसी पुलिसकर्मी के न होने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई थी।
प्रयागराज से गोरखपुर राजमार्ग पर शहरी क्षेत्र में रोडवेज बाईपास से करतालपुर, भंवरनाथ, जुनेदगंज होते हुए वाहनों हो आवागमन होता है। गुरुवार की भोर में लगभग पांच बजे भंवरनाथ-जुनेदगंज की बीच एक ट्रक खराब हो गया। सुबह में तो आवागमन कम था लेकिन सुबह में आफिस और.
अन्य निजी संस्थान खुलने के कारण ट्रैफिक बढ़ गया। सुबह 11 बजे तक दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। बड़े वाहन जहां के तहां खड़ें हैं। जबकि छोटे वाहन दूसरा रास्ता बदलकर जाने का मजबूर हैं। काफी देर बाद ट्रक की खराबी दूर हुई तो आवागमन सुचारु हुआ।