आजमगढ़ में जलभराव देख खुद के पैसे से डलवा दिया साइफन

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। कस्बा के मोहल्ला पूनापोखर की नई आबादी में जल भराव से स्थिति नारकीय हो गई थी। इसकी जानकारी समाज सेवी एवं पूर्व सभासद वसीम अहमद उर्फ पप्पू पेजर को हुई, तो दो साइफन खरीद कर जेसीबी से लगवा दिया।

उसके बाद घरों में घुसा पानी कम होने लगा और लोगों ने राहत की सांस ली। बस्ती के लोगों ने बताया कि पहले भी बारिश में पानी भर गया था। नगर पंचायत में जानकारी देने के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया। कुछ दिन पहले हुई जबर दस्त बारिश के बाद लोगों के.

घरों में पानी घुस गया और लोग छतों पर सोने को विवश हो गए। वहीं कुछ लोग दूसरों के घरों में शरण लिए। इसकी जानकारी पर पप्पू ने मदद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *