के० एस० टी०,शुक्लागंज संवाददाता।सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का आज कानपुर आगमन होना है‚ जिसको देखते हुए नगर पालिका व नगर पंचायत ने उनके तय रूट पर सघन साफ–सफाई अभियान चलाया। सुबह से शाम तक आधा सैकड़़ा सफाई कर्मियों ने मरहला‚ बैराज मार्ग पर गंदगी बटोरी।
कानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में डि़प्टी सीएम दिनेश शर्मा सोमवार को आ रहे हैं। बाय रोड़ आने के जानकारी पर उनके तय रूट वाले मार्गों पर ड़ीएम ने साफ–सफाई कराने के निर्देश दिये‚ जिसके अनुपालन में सिंकदरपुर सिरोसी ब्लॉक के एड़ीओ पंचायत विनोद कुमार वर्मा ने सरैयां क्रॉसिंग से.
लेकर बैराज मार्ग के दोनों तरफ दर्जनों सफाई कर्मी लगाकर फैली पड़़ी गंदगी साफ कराई। इसी तरह ईओ नरेन्द्र मोहन मिश्रा के निर्देश पर पालिका कर्मियों ने मराहला चौराहे पर भी झाडू़ लगाकर गंदगी साफ की।