कुशीनगर, संवाददाता। प्रेम सम्बन्ध में बाधा बन रही मां को बेटी ने गड़ासे से काट कर मौत के घाट उतार दिया। मां की हत्या के बाद बेटी प्रेमी के घर में जाकर छिप गई। मां की चीख-चिल्लाहट सुनकर लोग दौड़कर पहुंचे और बेटों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने हत्यारी बेटी और हत्या में इस्तेमाल गड़ासे को अपने कब्जे में ले लिया हैं। यह घटना, जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के भेड़ी जंगल गांव के पिपरिया टोला की है। रात 20 वर्षीय संध्या का अपनी मां विद्यावती से विवाद हुआ। डेढ़ महीने पहले संध्या अपने पड़ोसी युवक के साथ घर से भाग गई थी। इसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस से की थी। पुलिस के हस्तक्षेप से वह वापस अपने घर आ गई और लड़का बाहर कमाने चला गया। बकौल पुलिस शनिवार की रात जब यह वारदात हुई तब संध्या का भाई देवेंद्र अपनी पत्नी के साथ एक कमरे में सो रहा था। उसका दूसरा भाई शिवेंद्र अलग कमरे में सो रहा था। मां विद्यावती और संध्या एक साथ सो रही थीं। रात में करीब 11:30 बजे संध्या अचानक उठी और घर में रखे गड़ासे से मां के घर गले पर वार कर दिया। थोड़ी देर चीखने के बाद मां विद्यापति की मौत हो गई। मां को मौत के घाट उतारकर संध्या पड़ोस में रहने वाले प्रेमी के घर में जाकर छिप गई। बताते हैं कि घबड़ाहट के चलते वह वहां बेहोश हो गई थी। इधर,चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर निकले देवेंद्र और शिवेंद्र ने मां को लहूलुहान देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी संध्या को हिरासत में ले लिया और उसके पास से हत्या इस्तेमाल गड़ासे को भी कब्जे में ले लिया।