रूबीना दिलैक टेलीविजन की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिनकी सोशल मीडिया पर एक अच्छी- खासी प्रशंसकों की लिस्ट हैं। रूबीना के व्यक्तित्व के साथ-साथ लोग उनके आत्मविश्वास को भी खूब पसंद हैं। छोटी बहू सीरियल से लोकप्रिय हुईं रूबीना दिलैक को बिग बॉस 14 में लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया।
उनकी कॉमेडी से लेकर उनका बेबाक अंदाज शो में लोगों को खूब पसंद आया। बिग बॉस जीतने के बाद सोशल मीडिया पर भी उनकी प्रशंसकों की लिस्ट काफी बढ़ी, यही वजह है कि रूबीना जब भी सोशल मीडिया पर कुछ डालती हैं तो वो तुरंत ही वायरल होने लगता है।
सोशल मीडिया पर छाई रूबीना
इन दिनों सोशल मीडिया पर रूबीना खूब छाई हुई हैं वो एक से बढ़कर एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं। दरअसल अपने पति अभिनव शुक्ला का जन्मदिन मनाने के लिए रूबीना दिलैक इन दिनों मालदीव्स में हैं। वो लगातार अपने वैकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं। हाल ही में रूबीना ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट की। इन तस्वीरों को देखने के बाद प्रशंसकों की उन पर से नजर नहीं हट रही है और तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।