मृत गोवंश को बाइक से घसीटते ले गया ग्रामीण

के० एस० टी०,महोबा संवाददाता। मृत बछड़े को बाइक से बांधकर घसीटते हुए ले जाते ग्रामीण का वीडियो वायरल हो गया। प्रधान व सचिव ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि जागरण डॉट काॅम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। विकासखंड पनवाड़ी की ग्राम पंचायत महुआ-इटौरा की प्रधान गीतारानी ने पुलिस को दी तहरीर में.

 

बताया कि रविवार सुबह करीब पांच बजे गांव में गाय का बछड़ा मृत अवस्था में पड़ा था। उसके अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी पंचायत की है लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें सूचना तक नहीं दी। ठाकुरदास मृत बछड़े को बाइक में बांधकर घसीटते हुए फेंक आया। इसका वीडियो वायरल होने पर मामला संज्ञान में आया। आरोप है कि सचिन, रामसजीवन,

 

अनीस, जयवंत सहित अन्य लोगों ने उसे उकसाया था। इन लोगों ने पशु क्रूरता की गई। उन्होंने पुलिस से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *