शिकायतों के समाधान संग रखें संतुष्टि का भी ध्यान, डीआइजी अखिलेश कुमार

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। थाना समाधान दिवस पर पहुंचे डीआइजी अखिलेश कुमार ने लोगों की फरियाद सुनकर उसके निस्तारण का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि समस्या समाधान के साथ इस बात को भी ध्यान में रखने की जरूरत है कि फरियादी फैसले से संतुष्ट हैं या नहीं।

निजामाबाद-: डीआइजी ने थाना परिसर का निरीक्षण करने के बाद फरियादियों की शिकायत सुनी। निर्देश दिया कि समय से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, साथ ही यह भी ध्यान रखें कि शिकायतकर्ता उससे संतुष्ट है कि नहीं। डीआइजी अखिलेश कुमार के सामने अहमदाबाद गांव निवासी दिनेश यादव ने.

शिकायत दर्ज कराई कि अपने खेत में मकान बनवा रहे हैं, लेकिन विपक्षी नाजायज तरीके से परेशान कर रहे हैं। इस पर उन्होंने संबंधित लेखपाल एवं क्षेत्र की पुलिस को मौके पर पहुंचकर समस्या समाधान का निर्देश दिया। मुहम्मदपुर-: गंभीरपुर थाने पहुंचे डीआइजी भूमि विवाद संबंधी एक प्रार्थना पत्र के निस्तारण की जिम्मेदारी पुलिस को सौंपी।

सरायमीर-: डीआइजी ने थाना परिसर, हवालात, महिला हेल्प डेस्क व कार्यालय का निरीक्षण किया। पूर्व में प्रार्थना पत्र देने वालों से फीडबैक भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *