के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता।कल्याणपुर में प्लॉट के विवाद में पति ने पत्नी को जिंदा फूंक दिया। विवाहिता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों ने करीब एक साल पूर्व ही प्रेम–विवाह किया था। पुलिस फरार आरोपी पति की तलाश में जुटी है।
मूलरूप से मिर्जापुर सतरहा भवानीपुर निवासी अनुज कुमार कल्याणपुर के इन्द्रानगर में किराये के मकान में रहता है। अनुज एक फैक्ट्री में नौकरी करता है। सितंबर 2020 में अनुज ने बिल्हौर के अरौल कस्बा निवासी शिवानी कटियार से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद दोनों कल्याणपुर में आकर रहने लगे थे। शिवानी के नाम पर एक प्लॉट है.
जिसे अनुज बेचने का दबाव बनाकर रुपयों की मांग कर रहा था। शिवानी के भाई आशीष ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद अनुज और शिवानी के बीच प्लॉट को लेकर विवाद होना शुरू हो गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। आरोप है कि अनुज ने शिवानी पर मिट्टी का तेल ड़ालकर उसे आग के हवाले कर दिया।
शिवानी को आग की लपटों में घिरा देख अनिल वहां से भाग निकला। चीख पुकार सुनकर इलाकाई लोगों ने शिवानी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया‚ जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी पति अनुज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।