के० एस० टी०,फतेहपुर संवाददाता। प्रदेश की सरकार और पुलिस भले ही महिला उत्पीड़न और हिंसा के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुरजोर प्रयास में जुटी हो लेकिन, फतेहपुर में शोहदे इस कदर बेलगाम हो चुके हैं कि तंग लड़कियां जान देने को मजबूर हो रही हैं।
ऐसे ही दो मामले मलवां थाना क्षेत्र और लालौली थाना क्षेत्र में सामने आए हैं। मलवां के एक गांव में सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास से आहत किशोरी ने जहर खाकर जान दे दी तो ललौली के गांव में छेड़छाड़ से क्षुब्ध किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास से आहत किशोरी ने खाया जहर-: मलवां थाने के गांव में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हाईस्कूल की छात्रा थी। बीती रात में परिवार के साथ सो रही थी और मध्यरात्रि उठकर घर के बाहर बाथरूम गई थी।
रात में घर के बाहर मौजूद युवकों ने उसे बदनीयती से पकड़ लिया और घसीटकर खेतों की ओर ले गए। पिता का आरोप है कि कुलदीप उर्फ मंटू यादव व व लवकुश यादव ने बेटी को धमकी देते दुष्कर्म का प्रयास किया और उसे बेहोश छोड़कर भाग निकले। होश आने पर भोर पहर तीन बजे घर आई बेटी ने.
मां को आपबीती बताई और फिर चुपके से कीटनाशक खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। सीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर कुलदीप यादव व लवकुश यादव पर पाक्सो एक्ट, छेड़छाड़ व आत्महत्या को प्रेरित करनेकी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसओ अरविंद कुमार यादव ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं।