के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता।क्षेत्र के चौरी बेलहा महाविद्यालय तरवां के हाकी मैदान में धनतेरस पर दीपोत्सव मनाया गया।तीन हजार दीये एक साथ जले तो पूरा मैदान जगमगा उठा। इस मैदान में छोटे-छोटे बच्चे हाकी के गुर सीखते हैं। इसके लिए दो प्रशिक्षक रखे गए हैं।
प्रतिवर्ष धनतेरस के दिन मैदान के चारों तरफ कई सौ दीपक सजाकर दीपावली मनाई जाती है। इस अवसर पर प्रबंधक प्रभाकर सिंह, खेल सचिव रामानंद राजभर, देवेंद्र सिंह, सतीश चंद्र सिंह, प्राचार्य जयशंकर सिंह, रामाश्रय राजभर, दिनेश मिश्रा, अरविद सिंह, सोनू यादव, मोनू सिंह,
विजय यादव, राणा संग्राम सिंह, कैलाश सिंह, सोनू सिंह सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे। प्रभाकर सिंह ने बताया कि क्षेत्र को शिक्षा रूपी दीप से आलोकित करने के लिए स्व. जड़भरत सिंह ने सीबी इंटर कालेज तरवां की स्थापना की। उनके निधन के बाद इस बगिया को.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. चंद्रदीप सिंह ने आगे बढ़ाया।चंद्रदीप सिंह की मृत्यु के उपरांत व्यवस्था को खुद अपने हाथों में ले लिया।