कानपुर, संवाददाता। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर में लगाये गये लॉक ड़ाउन का कड़़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस अब घर बैठे लोगों का भी फर्जी चालान कर रही है। इसका एक ताजा नमूना देखने को मिला। मंधना में बैठे व्यक्ति के वाहन का गोविंद नगर पुलिस ने चालान कर दिया। वाहन स्वामी के मोबाइल पर जब वाहन के चालान की सूचना आयी तो वह अचम्भित रह गया। मंधना निवासी रमाकांत के पास स्कू टी है। जिसका नम्बर यूपी 78 –एफएक्स / 1331 है। इसी वाहन से वह कहीं भी आते जाते है। परंतु कोरोना के चलते वह विगत दस दिनों से घर से ही नहीं निकले है। सोमवार की दोपहर में अचानक उनके मोबाइल पर स्कूटी के चालान की जानकारी मिली। चालान के साथ ही रमाकांत को यह भी सूचना दी गयी कि उनका पांच सौ रूपये का चालान किया गया है। वह चालान को खत्म कराने के लिए एसपी ट्रैफिक कार्यालय में भुगतान करना होगा। अब रमाकांत को समझ में नहीं आ रहा कि वह करें भी तो क्या करें। इस सम्बंध में जब एसपी यातायात से वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन उठा ही नही।