के० एस० टी०,राजस्थान संवाददाता। शहर के चार एटीएम हैकरों को राजस्थान की बाड़मेर जिले की पुलिस ने जेल भेजा है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 1.92 लाख रुपये, 49 एटीएम कार्ड और एक कार बरामद की है। कानपुर का रहने वाले सरगना ने हैकिंग सीखने के बाद गिरोह बनाया और एटीएम हैक करके ठगी का धंधा शुरू किया था, अब तक पंद्रह लाख रुपये से भी ज्यादा की रकम पार कर चुका है।
राजस्थान स्थित एसबीआइ की बालोतारा के नाकोड़ा रोड शाखा के अकाउंटेंट महेश कुमार ने कुछ दिनों पहले बैंक की अलग-अलग 10 शाखाओं से करीब 15 लाख रुपये से अधिक की रकम निकाले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। टीम ने रविवार को एटीएम हैकर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपने नाम चकेरी के शिवपुरी निवासी प्रशांत यादव उर्फ राजू,
पटेल नगर निवासी कुलदीप पाल, महराजपुर निवासी सूरज, मूलरूप से उरई निवासी अजय कुमार बताया। पुलिस ने आरोपितों के पास से 1.92 लाख रुपये, 49 एटीएम कार्ड और एक कार बरामद की। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए गैंग का सरगना कुलदीप पाल है। आरोपित एटीएम से छेड़छाड़ कर उसमें से रकम निकालते थे। आरोपितों ने 10 एटीएम से 15 लाख रुपये से अधिक की रकम निकाली है।