कानपुर के “शब्द” की आवाज पर झूम रहे लोग

के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। कानपुर के एक युवा रैपर के सॉन्ग ने इन दिनो खासा धमाल मचाया हुआ है। कानपुर के दर्शनपुरवा के रहने वाले लकी वर्मा जिन्हे आवारा शब्द के नाम से जाना जाता है, उन्होंने अपना पहला डांसिंग सॉन्ग यूपी से हूं रिलीज किया है। शब्द का ये सॉन्ग स्पोटिफाई, जियो, सावन, यू ट्यूब म्यूजिक,

आई ट्यून्स, एप्पल म्यूजिक जैसे सभी सॉन्ग प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। गाना रिलीज होते ही लोगों ने इसे काफी पसंद किया है। लकी वर्मा यानी शब्द बताते हैं की उनके संघर्ष के दौर में पिता राजू वर्मा ने उनको काफी सपोर्ट किया और उत्साह बढ़ाते रहे। पहला सॉन्ग रिलीज होने के बाद उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है।

शब्द के अनुसार इस डांसिंग सांग यूपी से हूं के बाद जल्द ही उनका दूसरा गाना जा बेवफा भी रिलीज होने वाला है। ये गाना भी सभी सांग प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा। इन गीतों के लिरिक्स भी शब्द ने लिखे हैं और इन्हे आवाज भी उन्होंने ने ही दी है। गाने का वीडियो बनाया है ऋषभ राठौर ने। ये वीडियो भी खास यूपी स्टाइल में तैयार किया गया है।

जो लोगों को काफी लुभा रहा है। यूपी के शहरों में चलने वाले ई रिक्शा जैसी चीजों को वीडियो में प्रदर्शित किया गया है जो ठेठ देसी फील देता है, इस वजह से भी ये लोगो को काफी आकर्षित कर रहा है। गाने का संगीत एम देव और सैम ने तैयार किया है। गाने का म्यूजिक भी बेहतरीन है और ये सुनने वालों को थिरकने पर मजबूर करता है। बताते चलें की ऋषभ राठौर, एम देव और सैम भी शहर कानपुर के ही रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *