लेखपाल और उनकी पत्नी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या
30 Nov
के० एस० टी० आजमगढ़ || तरवाॅ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पित्थौरपुर (तिथऊपुर) मे डबल मर्डर से हड़कंप मच गया, इस गांव के निवासी राम नगीना (55) पुत्र स्वर्गीय लालता और उनकी पत्नी मंसा देवी (52) घर पर रविवार की रात साथ में सो रहे थे।
देर रात कुछ अज्ञात बदमाश घर में घुस आए और बरामदे में सो रहे दोनों ही दंम्पति की निर्मम धारदार हथियार से हत्या कर दिए, सुबह परिजनों और ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई और पुलिस को सूचना दी गई।
बताया गया कि राम नगीना चकबंदी विभाग में बतौर लेखपाल तैनात थे, दंपत्ति को चार बच्चे हैं जिसमें से बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, और बड़ा बेटा कौशल प्रताप पुत्र राम नगीना व उदय प्रताप और एक पुत्री हैं।
आनन-फानन में कई थानों की पुलिस और जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और साथ में तरवाॅ थानाध्यक्ष पहुंचकर दोनों ही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। और मुकदमा पंजीकृत कर हमलावरों की छानबीन में जुट गए।