के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। शहर के रावतपुर गांव इलाके में खुलेआम बिजली चोरी का मामला सामने आया है। यहां एक मकान में विद्युत लाइन से डायरेक्ट तार जोड़ कर बिजली इस्तेमाल की जा रही थी। हैरानी की बात ये है कि एक संविदा कर्मचारी का नाम इस मामले में सामने आ रहा है, कहा जा रहा है कि वो ही इस तरह से बिजली चोरी करके इस्तेमाल करने की शय लोगों को देता है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को रावतपुर गांव के बाल विद्या मंदिर वाली गली में स्थित मकान नंबर 116/100 शाहनूर बानो के घर पर विद्युत लाइन से सीधा केबल जोड़ कर बिजली इस्तेमाल करने का मामला सामने आया। यहां पर बिना मीटर के ही सीधे केबल जोड़ कर बिजली इस्तेमाल की जा रही थी। सूत्रों के अनुसार बेखौफ हो कर इस तरह बिजली चोरी कराने में नवीन नगर सबस्टेशन में.