के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। बार एसोसिएशन चुनाव में शुक्रवार को हुआ मतदान अराजकता की भेंट चढ़ गया। प्रत्याशियों के समर्थकों ने बूथ पर मतदाताओं से हाथ पकड़कर वोट डलवाए, तोड़फोड़ और हंगामा किया तो समय से पहले ही मतदान रोक दिया गया। प्रत्याशियों के हंगामे के बाद एल्डर्स कमेटी ने मतदान रद करने की घोषणा कर दी। अब शनिवार को मतदान की नई तारीख पर निर्णय लिया जाएगा।
इस मामले में यूपी बार काउंसिल के सदस्यों ने रिपोर्ट मांगी है। बार एसोसिएशन चुनाव शुक्रवार को अव्यवस्थाओं और प्रत्याशियों के हंगामे के साथ शुरू हुआ। सुबह नौ बजे से मतदान होना था, लेकिन जब एल्डर्स कमेटी के सदस्य पहुंचे तो सीसीटीवी कैमरे और बैरीकेडिग टूटी हुई थी। इसी दौरान प्रत्याशियों ने भी हंगामा कर दिया। उसके बाद एल्डर्स कमेटी ने मतदान एक दिन टालने की मंशा बना ली।
हालांकि, प्रत्याशियों की सहमति के बाद मतदान सुबह 11:30 बजे शुरू करा दिया गया। इसी बीच सीसीटीवी कैमरे और बैरीकेडिग भी सही कराई गई। देर से शुरू हुए मतदान के कारण बड़ी संख्या में वकील पहुंच गए। बूथ के अंदर वकीलों की संख्या पहले से ही अधिक होने के चलते प्रवेश द्वार पर खड़े मतदाताओं को रोका गया। बाहर भीड़ बढ़ी तो धक्कामुक्की के बाद रामअवतार महाना हाल और.
ठीक नीचे बार एसोसिएशन प्रवेश द्वार के कांच के दरवाजे टूट गए। उधर, बूथ के अंदर प्रत्याशी और उनके समर्थक भी लोगों से वोट मांगते रहे, जिसकी शिकायत एल्डर्स कमेटी को की गई। एल्डर्स कमेटी के पदाधिकारियों ने भी बूथ का निरीक्षण किया, जिसके बाद मतदान रोक दिया गया। मतदान रोके जाने तक 5733 मतदाताओं में 4541 वकीलों ने मतदान कर लिया था। मतदान रोके जाने की.
सूचना पर प्रत्याशियों ने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ प्रत्याशी इसी पर मतगणना की मांग करने लगे, जबकि कई प्रत्याशी फिर से मतदान कराने की मांग कर रहे थे। इस पर एल्डर्स कमेटी ने मतदान रद कर दिया। तोड़फोड़, हंगामा और अराजकता के चलते चुनाव रोकने का निर्णय लिया गया था। दोबारा मतदान पर फैसला शनिवार को होने वाली एल्डर्स कमेटी की बैठक में लिया जाएगा।
मतदान की पूरी रिपोर्ट यूपी बार काउंसिल को भेजी जा रही है। धर्मवीर सिंह गौर, चेयरमैन एल्डर्स कमेटी चुनाव के घटनाक्रम पर एल्डर्स कमेटी से रिपोर्ट मांगी गई है। दोबारा मतदान का निर्णय होता है तो मतदाता सूची को भी ठीक कराया जाएगा। जानकारी मिली है कि जिनकी सदस्यता समाप्त हुई है, वह भी सदस्य बन गए हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई होगी।