लॉकड़ाउन उल्लंघन करने वालो पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

कानपुर, संवाददाता। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुये पुलिस ने अब सख्ती शुरू कर दी है। पुलिस व आरआरएफ के जवानों ने जूही लाल कॉलोनी‚ नटवनटोला व सफेद कॉलोनी में लॉकड़ाउन का उल्लंघन करने वालों पर लाठियां बरसायीं। पुलिस के साथ जवानों ने सड़़कों व गलियों में फ्लैग मार्च किया और झुंड बनाकर खड़े लोगों को दौड़़ा–दौड़़ाकर पीटा। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों से लॉकड़ाउन का पालन करने की अपील भी की। पुलिस ने लॉकड़ाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों से उठक–बैठक करायी। कई लोगों के खिलाफ धारा 144 की कार्रवाई भी की। लॉकड़ाउन के दौरान सड़़कों पर बेवजह घूमने वाले मानने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। किदवई नगर पुलिस ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिये बल का प्रयोग किया। पुलिस व आरआरएफ के जवानों ने बुधवार दोपहर अभियान चलाया । पुलिस ने लॉकड़ाउन का उल्लंघन करने वालों को उठक बैठक कराने के बाद लाठियां बरसायीं और उनसे कान पकड़़ कर घर से बाहर न निकलने की शपथ दिलायाी। इसके बाद पुलिस व आरआरएफ के जवानों ने जूही लाल कॉलोनी‚ नटवनटोला व जूही सफेद कॉलोनी में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान कई जगह लोग झुंड़ बनाकर धारा 144 का उल्लंघन करते मिले। ऐसे लोगों को पुलिस व जवानों ने लाठियों से पीटा। पुलिस को आक्रामक मुद्रा में देख लॉकड़ाउन का उल्लंघन करने वालों के होश उड़़ गये। कुछ ही देर में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। इस दौरान पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *