आजमगढ़ रानी की सराय थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश में मारपीट दो व्यक्ति घायल
30 Dec
के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता।जिले के तहबरपुर और रानी की सराय थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात पुरानी रंजिश में हुई मारपीट में दो व्यक्ति घायल हो गए। स्वजन दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराए, जहां से डाक्टर ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल भेज दिया।
तहबरपुर थाना क्षेत्र के नवापुरा गांव निवासी रामाश्रेय (55) पुत्र सुरत ने विपक्षी से पुरानी रंजिश चल रही है रात को बाजार से घर लौट रहे थे कि घर के पास पहले से घात लगाए छिपे विपक्षी अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। उधर रानी की सराय थाना क्षेत्र के.
सिरसाल गांव निवासी रामेश्वर(43)पुत्र बलिहारी ने दुकानदार पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए बताया कि रात को बाजार से घर आ रहे थे सैदवारा बाजार में दुकानदार से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी इतने में दुकानदार ने लोहे की राड से मार कर घायल कर दिया।