आजमगढ़ में रोड शो व पदयात्रा और वाहन रैली पर प्रतिबंध
09 Jan
के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता।कोरोना की तीसरी लहर के बीच चुनाव को चुनौती के रूप में लेते हुए जिला प्रशासन की नजर एक-एक गतिविधि पर है। शनिवार की देर शाम प्रेस-प्रतिनिधियों से वार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 15 जनवरी तक चुनावी ही नहीं किसी भी प्रकार के रोड शो, पद यात्रा, बाइक और अन्य वाहन रैली पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसका उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में कोविड महामारी के कारण डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट का पूरी कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा। निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर धारा-51 से 68 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। सभा के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुपालन पर ही अनुमति दी जाएगी। रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक कैंपेन कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान चुनाव प्रचार पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
एसपी अनुराग आर्य, सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, सीआरओ जेपी सिंह, एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, एडीएम एफआर आजाद भगत सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव थे। चुनावी सभा, रैली आदि के लिए सुविधा पोर्टल पर ही आवेदन करना होगा। इसमें आवेदक को शपथ पत्र दाखिल करना होगा कि यदि मैं कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करता हूं तो मेरे खिलाफ कार्रवाई की जाए। यदि किसी भी राजनीतिक दल के.
सीधे लिखित आवेदन पत्र पर कोई एसडीएम अनुमति देंगे तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। चुनावी काफिले में एक साथ पांच वाहन ही चल सकेंगे लेकिन शर्त यह भी होगी कि एक वाहन की दूसरे वाहन के बीच की दूरी 100 मीटर से कम नहीं होनी चाहिए। डोर-टू-डोर संपर्क में पांच लोगों की ही अनुमति होगी। सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ सभा पर प्रतिबंध रहेगा।