सीसामऊ नाला फिर प्रदूषित करने लगा साफ सुथरी गंगा

● लॉक डाउन से पूर्व सफाई अभियान बंद कराया गया था नाला
● साफ-सुथरी गंगा को साफ देख उत्साहित नजर आ रहे थे लोग
● जिला प्रशासन का ध्यान बंटते ही फिर से गिराया जाने लगा नाला गंगा में

कानपुर, संवाददाता। “गंगा मैय्या ओ गंगा मैय्या” की तर्ज पर पवित्र पावनी गंगा नदि यहां कानपुर में कोरोना संक्रमक जैसी महामारी के दूसरे लॉक डाउन के समापन से पूर्व ही नदि तट के किनारे बसी बस्तियों से गंगा के मैली होते ही उसे प्रदूषित करने वाली के खिलाफ नाराजगी साफ-साफ झलक लगी हैं।आपको बताते चलें कि गंगा सफाई अभियान के तहत गंगा में गिरने में गिरने वाले गंदे नाले को महामारी चालू होने से पूर्व लॉक डाउन से पूर्व बंद कराया गया था। जिसमे प्रमुख रूप से सीसामऊ नाला प्रभावी रूप से बंद कराया था। इधर लॉक डाउन होने के बाद गंगा का पानी जिस स्तर से साफ होने लगा था। उससे गंगा के किनारे बस्तियों में रहने वाले साधु-संतों व मल्लाह समाज के लोगों को लगने लगा था कि केन्द्र सरकार का प्रयास सार्थक होने हो गया जिससे इस समाज में खुशी की लहर थी किन्तु यह खुशी ज्यादा दिन तक न रह सकी और जिला प्रशासन की नजर चूकते ही सीसामऊ नाला एक बार फिर से गंगा नदि में गिरने लगा है। जिससे गंगा का जल फिर से प्रदूषित होने लगा है। जिससे इन बस्तियों में आक्रोश व्याप्त होने लगा है। साथ ही लॉक डाउन खुलने के बाद जब शहर के लोग साफ सुथरी गंगा को देखने आयेंगे तो उन्हें मायूसी ही हाथ लगेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *