के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता।दीदारगंज थाना क्षेत्र के मार्टीनगंज पुलिस चौकी के करीब गुरुवार की रात राजेंद्र यादव की देसी शराब की दुकान में नकब लगाकर चोरों ने दुकान में लगा सीसी कैमरा, नौ हजार रुपये नकदी व एक पेटी शराब गायब कर दिया। इसकी जानकारी दुकान के सेल्समैन राजन जायसवाल को सुबह तब हुई जब वह दुकान खोलने गया। मौके पर पहुंची पुलिस पड़ताल के बाद लौट गई।