Skip to contentके० एस० टी०,गाजीपुर संवाददाता। भुड़कुड़ा पुलिस ने रविवार को मुड़ियारी ग्राम सभा में गांव सभा की जमीन से अवैध मिट्टी खनन कर रहे 10 ट्रैक्टर व दो जेसीबी को जब्त कर लिया। इसके बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई। क्षेत्र में दो जेसीबी मालिकों द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खनन का कार्य काफी दिन से चल रहा है। इससे भूमि तालाब का रूप ले चुकी है।
रविवार को मनोज यादव ने अपनी जेसीबी व कई ट्रैक्टर के साथ मिट्टी खनन शुरू कर दिया गया, तब तक दूसरे जेसीबी के स्वामी जामवंत यादव को भी इसकी भनक लग गई और उन्होंने खनन करने से मना किया। इसको लेकर दोनों में विवाद होने लगा। मामला इतना आगे बढ़ा कि जामवंत यादव के पक्ष ने बगल के तालाब का पानी खनन स्थल पर खोल दिया,
जिससे उसमें पानी भर गया। इससे जेसीबी व ट्रैक्टर उसमें डूब गए। इससे विवाद और गहरा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। भुड़कुड़ा कोतवाल शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि यह काफी दिनों से खनन हो रहा था। इसकी जानकारी नहीं थी। सुबह दो पक्षों में विवाद होने पर मौके से 10 ट्रैक्टर व दो जेसीबी मशीन को थाने लाकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।