टेनरी संचालक की कार में विदेशी करेंसी बरामद, पूछताछ जारी
03 Feb
के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता।चकेरी में चेकिंग के दौरान उड़न दस्ता टीम और चकेरी पुलिस की संयुक्त टीम ने टेनरी संचालक की कार से 1.13 लाख रुपये नगदी समेत विदेशी मुद्रा बरामद की, जिसके बाद टीम उन्होंने पूछताछ के लिए चकेरी थाने ले गई। वहीं विदेशी मुद्रा मिलने की सूचना पर आईबी, एसआईबी,
एलआईयू और वित्तीय अनुभाग की टीम ने भी थाने पहुंच कर पूछताछ करने के बाद नकदी व विदेशी करेंसी को जब्त कर लिया गया। चकेरी थाना प्रभारी मधुर मिश्रा ने बताया कि बुधवार दोपहर को जाजमऊ चेकपोस्ट पर एफएसटी टीम के साथ चकेरी पुलिस संयुक्त रुप से चेकिंग कर रही थी। इस दौरान लखनऊ की ओर से.
जाजमऊ डिफेंस कालोनी निवासी टेनरी संचालक वहिदुर्रहमान अपनी फारच्यूनर कार से परिवार के साथ आ रहे थे। टीम ने चेकिंग के दौरान उनकी कार से 1.13 लाख रुपये भारतीय मुद्रा समेत 200 डालर, 420 यूरो, 10 पौंड व 1730 रियाल बरामद किए। जिसके बाद टीम कार चालक को पूछताछ के लिए थाने ले गई। जहां टेनरी संचालक ने बताया कि उनका व्यापार के.
सिलसिले में विदेश आना जाना होता रहता है। जिस कारण उनके पास विदेशी मुद्रा है। वहीं विदेशी मुद्रा मिलने की जानकारी होने पर आईबी, एसआईबी, एलआईयू व वित्तीय अनुभाग ने भी उनसे पूछताछ की। थाना फिलहाल उनके द्वारा दिए गए जवाब से अंसतुष्ट होने पर उनके पास से मिली भारतीय मुद्रा व विदेशी मुद्रा जब्त की गई है।