कानपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण अब तेजी से सिमटने लगा
07 Feb
के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता।कोरोना वायरस का संक्रमण जिले में एक माह कहर बरपाने के बाद अब तेजी से सिमटने लगा है। रविवार को कोरोना के 38 नए संक्रमित मिले हैं, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा घटकर 50 से नीचे आ गया। कोरोना को मात देकर 159 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। जिले में सक्रिय केस भी घटकर 541 हो गए हैं। वहीं, कोरोना की संक्रमण दर घटकर एक से नीचे यानी .79 प्रतिशत हो गई है। सीएमओ डा. नैपाल सिंह के मुताबिक रविवार को 38 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना से 159 स्वस्थ हुए हैं, उसमें से छह कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए, जबकि 152 का होम आइसोलेशन पूरा हुआ है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में संक्रमण भी घटने लगा है।
कोविड हास्पिटल में 10 संक्रमित-:जीएसवीएम मेडिकल कालेज के काेविड हास्पिटल में 10 संक्रमित भर्ती हैं। उसमें दो संक्रमित मेटरनिटी विंग के कोविड हास्पिटल में हैं। तीन बच्चों का पीडियाट्रिक कोविड हास्पिटल में इलाज चल रहा है, जबकि पांच महिलाएं अपर इंडिया शुगर एक्सचेंज जच्चा-बच्चा अस्पताल में भर्ती हैं। उप प्राचार्य प्रो. रिचा गिरि का कहना है कि एक संक्रमित को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि एक नया मरीज भर्ती हुआ है।
इन क्षेत्रों में मिले संक्रमित-:मोती मोहाल, न्यू पीएसी लाइन, बेगमपुरवा, काकादेव, फेथफुलगंज, ग्वालटोली, किदवई नगर, आवास विकास, एचबीटीयू, आइआइटी, हितकारी नगर, बर्रा, शारदा नगर, सिविल लाइन, कल्याणपुर, स्वरूप नगर, पांडु नगर, निराला नगर, मंधना, केशवपुरम, अशोक नगर, अहिराना, विकास नगर, गांधीग्राम, बिरहाना रोड, अंबेडकर नगर एवं लखनपुर।