साउथ अभिनेत्री काजल अग्रवाल और उनके पति गौतम किचलू जल्द ही अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं। अभिनेत्री की प्रेग्नेंसी को लेकर बीते कई समय से खबरें सामने आ रही थी। हालांकि इस कपल ने नए साल पर इस बारे में खुलासा करते हुए फैंस को जानकारी दी थी। इन दिनों दुबई में दिन गुजार रहीं एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। सामने इन तस्वीरों में काजल अपना.
बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। वहीं अभिनेत्री की यह तस्वीरें उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, सूरज की रोशनी मेरे चेहरे को कोमलता से छूते हुए। इन तस्वीरों पर अभिनेत्री के फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। काजल अग्रवाल की इस तस्वीर को अब तक 6 लाख 22 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
वही फैंस इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी करते नजर आ रहे हैं। फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान सुंदरी।’ एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, ‘बहुत सुंदर।’ वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, ‘आपके गर्भ के अंदर बच्चा, बधाइयां।’ इतना ही नहीं एक यूजर ने काजल की तस्वीर पर काफी दिलचस्प कमेंट किया। काजल को आशीर्वाद देते हुए प्रशंसक ने लिखा, ‘मैं आपको विजय देवरकोंडा जैसा बच्चा होने का आशीर्वाद देता हूं।
बीते कई समय से जारी प्रेग्नेंसी के अफवाहों पर विराम लगाते हुए अभिनेत्री काजल और उनके पति गौतम ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए 1 जनवरी फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की थी इस तस्वीर में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, नई शुरुआत के लिए मैं अपनी आंखें खोल रही हूं। हैप्पी न्यू ईयर। साल 2021 की बहुत आभारी हूं। नए साल में दया और प्यार के साथ प्रवेश करते हुए।
वर्क फ्रंट की बात करें तो काजल प्रेग्नेंसी के बाद से ही फिलहाल ब्रेक पर है और फिल्मों की शूटिंग नहीं कर रही हैं। हालांकि वह पहले कुछ फिल्मों की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं। ऐसे में वह तेलुगु फिल्म आचार्य, तमिल फिल्म हे सिनामिका और हिंदी फिल्म उमा में नजर आएंगी।