आजमगढ़ विकास प्राधिकरण ने सील किया दो अनाधिकृत निर्माणाधीन मकान
13 Feb
◆ बिना मानचित्र स्वीकृत कराए व नक्शा के विपरीत हो रहा था निर्माण
◆डुगडुगवा व बबुआन मोहल्ला में टीम की कार्रवाई
के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता।तमसा नदी के प्रतिबंधित हरितपट्टी और विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। अवैध निर्माण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई को लेकर डीएम अमृत त्रिपाठी के सख्त निर्देश के अनुपालन में एडीए (आजमगढ़ विकास प्राधिकरण) की.
तंद्रा टूटी और सिधारी थाना क्षेत्र के डुगडुगवा व बबुआन मोहल्ला में हो रहे अवैध निर्माण को सील कर पुलिस की निगरानी में दे दिया गया। एडीए सचिव बैजनाथ ने बताया कि विकास प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराए डुगडुगवा में हरिनंदन यादव मकान का निर्माण करा रहे थे। लोवर और अपर ग्राउंड फ्लोर पर अनाधिकृत निर्माण हो रहा था।
जबकि सिधारी थाना क्षेत्र के बबुआन मोहल्ला में नौशाबा खातून पत्नी नौशाद अख्तर ने एकल आवासीय मानचित्र स्वीकृत कराया था, लेकिन उसके विपरीत बिना सेट बैक छोड़े भूतल, प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल का निर्माण कराया जा रहा था, जिसे सील कर दिया गया। एडीए सचिव ने बताया कि अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।