आजमगढ़ में सामुदायिक शौचालय का ताला खोलने को महिलाओं ने किया प्रदर्शन

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। मतलूबपुर ग्राम सभा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने सामुदायिक शौचालय में ताला देख मंगलवार को महिलाओं ने प्रदर्शन किया। शौचालय में एक साल से ताला बंद है। इसके चलते स्वास्थ्य केंद्र आने वाले परेशान होते हैं। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला में नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया था। नसबंदी के लिए पहुंचीं महिलाएं व उनके तीमार दार शौचालय में ताला बंद देख आक्रोशित हो गए।

शौचालय का ताला खोलवाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि सरकार ने स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए ग्राम सभाओं में जगह-जगह सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया, लेकिन उसके बाद भी लोगों को शौच के लिए सिवान में जाना पड़े तो इस बजट के खर्च करने का क्या फायदा। सरकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला परिसर में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया कि यहां.

आने वालों को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी शौचालय में ताला जड़ा हुआ है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता है। मंगलवार को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 41 महिलाओं का पंजीकरण हुआ था एक महिला के सहयोग के लिए कम से कम दो-तीन लोग पहुंचे थे और किसी को जरूरत पड़ी तो शौचालय में ताला मिला।

महिलाओं ने शौचालय का अविलंब ताला खोलवाने की मांग की। मतलूबपुर के प्रधान गजाधर मद्धेशिया ने बताया कि सार्वजनिक शौचालय का निर्माण अधूरा पड़ा है, इसलिए ताला नहीं खोला जा सका। विरोध प्रदर्शन करने वालों में नौशाद अली, कमला प्रसाद चौहान, झिनक सोनकर, संदीप, शिव भोले सिंह, लक्ष्मी चौबे, देवी प्रसाद पांडेय, अमरजीत यादव, दिनेश पांडेय, रीता देवी, संगीता देवी, उर्मिला देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *