श्रीवल्ली गाने पर अपनी अदाओं से कहर ढाती नजर आईं मोनालिसा

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा अक्सर इंटरनेट पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज को लेकर चर्चा में रहती हैं। अभिनेत्री अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर आज पूरे देश में लोकप्रिय हो चुकी हैं। यही वजह है कि एक्ट्रेस फैन फॉलोइंग के मामले में कई बड़े कलाकारों को टक्कर देती नजर आती हैं। दमदार अभिनय के साथ ही अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हैं।

 

एक्ट्रेस एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। मोनालिसा आए दिन अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं, जिन्हें ना सिर्फ उनके फैंस पसंद करते हैं बल्कि उन पर प्यार भी लुटाते हैं। इसी क्रम में एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस का अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

 

शेयर किए गए इस वीडियो में एक्ट्रेस एक बार फिर अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा के मशहूर गाने श्रीवल्ली पर अपनी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री का यह नया वीडियो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। इस वीडियो में मोनालिसा काले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसके साथ ही स्लीवलैस डीप नेक ब्लाउज में एक्ट्रेस की अठखेलियां देख देख हर कोई अपना दिल हार बैठा है।

वीडियो मोनालिसा श्रीवल्ली की धुन पर इधर-उधर झूमती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने वीडियो में फैंस को अपनी वैनिटी वैन के भी दीदार कराए। वीडियो में काली साड़ी के साथ लंबे झुमके और लाल लिपस्टिक लगाई मोनालिसा काफी गॉर्जियस नजर आ रही हैं। इसके साथ ही माथे पर छोटी सी बिंदी और हाथों में काले रंग की चूड़ियां उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। वीडियो में.

एक्ट्रेसअपनी साड़ी का पल्लू लहराती और सीढ़ियों से उतरते हुए पोज देती नजर आ रही हैं। इसके अलावा अभिनेत्री अपने बाल लहराते भी नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस में कैप्शन में लिखा, पुष्पा का फीवर उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है। दरअसल, एक्ट्रेस आए दिन पुष्पा के के गानों या डायलॉग पर अपने वीडियो बनाकर शेयर करती रहती हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि.

अभिनेत्री के सिर से पुष्पा का जादू उतर नहीं रहा है। एक्ट्रेस का यह बोल्ड अंदाज देख फैंस लगातार वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं। इतना ही नहीं अभिनेत्री के पति विक्रांत सिंह ने भी मोनालिसा के वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अपनी पत्नी का यह गॉर्जियस और ग्लैमरस अंदाज देख विक्रांत भी अपना दिल हार बैठे हैं। ऐसे में अभिनेत्री की खूबसूरती की तारीफ करते हुए विक्रांत में कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रिया देते हुए फायर और दिल इमोजी पोस्ट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *