इयरफोन लगाकर गाना सुनने पर ट्रेन चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
26 Feb
के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता।पनकी थाना क्षेत्र के झांसी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से दालमिल कर्मी की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मृतक कान में इयरफोन लगाए था। वहीं स्वजन ने फैक्ट्री का ठेकेदार उसे प्रताड़ित करता था। हमेला मंगलपुर कानपुर देहात निवासी 21 राजेंद्र संखवार दादा नगर स्थित एक दालमिल में काम करता था।
चार भाई बहनों में दूसरे नंबर का था। परिवार में मां राममूर्ति और छोटी बहन पूजा है। झांसी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके कान में इयर फोन लगे मिले थे। जिससे माना जा रहा है कि गाना सुनने या फिर बात करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आया है। वहीं बहनोई धर्मेंद्र का आरोप है कि.
नवंबर से उसे छुट्टी नहीं दी गई थी। फैक्ट्री में ही रहकर काम करना मजबूरी था। इधर उसे वेतन भी नहीं मिल रहा था। छोटी बहन पूजा की शादी कि जिम्मेदारी उस पर थी जिसे लेकर वह परेशान था। थाना प्रभारी पनकी अंजन कुमार सिंह ने बताया कि स्वजन अगर कोई तहरीर देते हैं तो रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।