रेलवे के एजीएम ने दिए दिशा-निर्देश और बोला यात्री सुविधाएं का रखें ख्याल

के० एस० टी०,गाजीपुर संवाददाता। रेलवे के अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल ने औड़िहार जंक्शन व डेमू शेड का निरीक्षण किया। औड़िहार यार्ड रिमाडलिग मास्टर प्लान, विभिन्न चरणों में कराए जा रहे कार्यों को देखा एवं दिए गए लक्ष्यों के सापेक्ष ड्राइंग व एसआइपी की स्थिति की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। अपर महाप्रबंधक टावर वैगन से करीब पौने 11 बजे अन्य.

अधिकारियों के साथ औड़िहार जंक्शन पहुंचे। फुट ओवरब्रिज का निरीक्षण करने के बाद निर्माणाधीन प्लेटफार्म व माहपुर डबल लाइन के कार्य को परखा। टिकट काउंटर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, इसके बाद डेमू शेड में पहुंचे और वहां उपलब्ध उपकरणों का अवलोकन किया। उपकरण में अलार्म, एफआई बीए, फ्लैशर, टाक बैंक, कैमरा, व्हील प्रोफाइल की रिकार्ड कीपिग, स्पीड रिकार्डर, सस्पेंशन गियर चेंजिग,

 

ट्रैक्शन मोटर माउंटिग, फ्यूज और एमसीबी व अनुकरण सामग्रियों के उपलब्धता की जानकारी ली। डेमू शेड में सुरक्षा के इंतजाम को देखा और लापरवाही न बतरने पर कार्रवाई की हिदायत दी। औड़िहार जंक्शन के पूरब तरफ स्थित कर्षण विद्युत उपकेंद्र में पहुंचकर पावर फेल्योर अथवा शार्ट-सर्किट होने की स्थितियों में परिचालन सुचारु रखने की कार्यविधियों का संज्ञान लिया। अपर महाप्रबंधक ने कहा कि.

 

नियमानुसार सारे कार्य किए जाएं, इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहो। करीब पांच घंटे तक अपनी टीम के साथ वह यहां निरीक्षण करने के बाद पौने चार बजे वाराणसी के लिए रवाना हुए। उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (तृतीय) अनुज वर्मा,

वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बकम, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सी एंड डब्ल्यू) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सी एंड एफ) आलोक केशरवानी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *