निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों के वाहनों में लगेगा GPS

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। 18वीं विधानसभा का चुनाव पारदर्शी बनाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के वाहनों में जीपीएस लगाया जाएगा। क्योंकि सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट के वाहनों में अतिरिक्त ईवीएम और वीवीपैट रहेंगे। मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहेंगे, इनके वाहनों में जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिग सिस्टम) लगाया जा रहा है,

 

जिससे उनकी गतिविधियों के बारे में उच्चाधिकारियों को जानकारी होती रहे। मतदान के दौरान जैसे ही किसी मतदान केंद्र या मतदेय स्थल से ईवीएम या वीवीपैट खराब होने की सूचना मिलेगी, तुरंत मजिस्ट्रेटों के वाहन मौके पर पहुंचकर ईवीएम उपलब्ध कराएंगे। जीपीएस लगे वाहनों की मानीटरिग के लिए अलग से जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित होगा। जिले की दस विधानसभा क्षेत्रों में.

 

होने वाले मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए 28 जोनल व 254 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगा दिए हैं, जो मतदान के दौरान सुबह सात से शाम छह बजे तक क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। मतदान खत्म होने के बाद सकुशल ईवीएम और वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में जमा कराएंगे। स्ट्रांग रूम एफसीआइ गोदाम बेलइसा और एफसीआइ गोदाम चकवल में बनाया गया है, जहां-जहां पांच-पांच विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम व वीवी पैट जमा होंगे।

 

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनाव में पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के वाहन में जीपीएस लगेगा। इससे उनकी गतिविधियों की जानकारी मिलती रहेगी,दूसरे किसी भी बूथ पर ईवीएम व वीपी पैट में खराबी की सूचना पर अविलंब उसे बदला या सही किया जा सकेगा।

-अमृत त्रिपाठी, जिला निर्वाचन अधिकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *