सौ बात की एक बात धरातल की सच्चाई पर एक नज़र लेखपाल पर लगाया जा रहा है लगातार आरोप

के० एस० टी०,अयोध्या (संवाददाता राहुल कुमार सागर)। यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर जोहन का है, बताते चलें कि रामपुर जोहन पूरे उपाध्याय का पुरवा के निवासी सुनील उपाध्याय के द्वारा विगत कुछ वर्षों पूर्व लखनऊ से एक महिला को अपने घर लाया गया जिसके साथ दो बच्चे भी थे कुछ माह पूर्व ही सुनील कुमार उपाध्याय की सर्पदंश से मौत हो गई, बताते चलें की मौत उपरांत जिस महिला को लाए थे उसके पास किसी भी प्रकार के कोई कागज या शादी के कोई ठोस साक्ष्य उपलब्ध नहीं है,

वही सुनील कुमार उपाध्याय की सर्पदंश के मौत के बाद महिला के पास कोई प्रमाण पत्र ना होने के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं मिली, वही दूसरी तरफ मृतक सुनील के बड़े भाई अनिल उपाध्याय को पोस्टमार्टम रिपोर्ट दी गई, मजेदार बात महिला प्रेम कुमारी ने मौत के तीसरे दिन ही जिला अधिकारी महोदय से सुनील की सारी प्रॉपर्टी अपने नाम करने के लिए लिखित शिकायती पत्र देते हुए मांग की, एप्लीकेशन के अनुसार हल्का लेखपाल बृजेश सिंह मीना ग्राम पंचायत रामपुर उपाध्याय का पुरवा पहुंचकर महिला से दस्तावेज के बारे में.

जानकारी ली तो महिला के पास कोई कागज उपलब्ध नहीं ,यही ही नहीं जानकारी के मुताबिक तहसीलदार महोदय के न्यायालय में वाद प्रस्तुत भी सुनील उपाध्याय के मृत्यु के बाद लगभग 1 माह पूर्व आधार कार्ड व कुछ माह पूर्व परिवार रजिस्टर की नकल बनवाई गई, जानकारी के मुताबिक लगभग कुछ ही दिनो पूर्व में उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर महोदय द्वारा परिवार रजिस्टर नकल पर रोक लगा दी गई, तब से लेकर आज तक लेखपाल पर लगातार निवास ना जारी करने का पैसा लेने का आरोप लगाया जा रहा है, जहां पर हल्का लेखपाल बृजेश सिंह मीणा से.

जानकारी लेने पर बताया की, परिवार रजिस्टर की नकल पर उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा रोक लगायी गई है, जब हमारे अधिकारी द्वारा नकल पर रोक लगाई गई है तो हम कैसे जारी करें निवास प्रमाण पत्र आरोप लगाने से हमें फर्क नहीं पड़ता, इस मामले को लेकर जब उप जिला अधिकारी महोदय से पत्रकारों के द्वारा जानकारी ली गई तो, उप जिलाधिकारी महोदय ने साफ-साफ बोले कि मतगणना बाद ही हम कुछ जानकारी देंगे वहीं दूसरी तरफ खण्ड विकास अधिकारी अनीश पांडे के द्वारा जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि यदि उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा रोक लगाई गई है तो निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *