दो साल बाद नगर में भ्रमण पर निकलेंगे राजा रामचंद्र, घर-घर जलेंगे दीप

के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। कोरोना का प्रकोप थमने के बाद इस बार रविवार को रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। पाबंदियों से मुक्त होकर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। भगवा ध्वजों के बीच आगे-आगे प्रभु श्रीराम और पीछे आस्था का सैलाब उमड़ेगा। पूरा शहर राममय नजर आएगा। मर्यादा पुरुषोत्तम के स्वागत को घर-घर दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। जयकारों के बीच रामलला मंदिर रावतपुर,

शिवाला, लाठी मोहाल समेत शहर के अलग-अलग कोनों से प्रभु श्रीराम की दर्जनों शोभायात्राएं पूरे उल्लास के साथ निकलेंगी। राम दरबार की मनोहारी झांकियों के दर्शन के साथ भक्त सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। श्रीराम नवमी महोत्सव समिति मंदिर रावतपुर की ओर से शाम पांच बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। रामलला का पूजन अर्चन कर उन्हें भक्तों के सामने लाया जाएगा। इसमें कल्याणपुर, पनकी,

मसवानपुर समेत 25 से अधिक जगहों की शोभायात्राएं सम्मिलित होकर भव्य स्वरूप प्रदान करेंगी। हवा में लहराते भगवा ध्वज पर पुष्प वर्षा कर प्रभु नाम का उद्घोष किया जाएगा। शोभायात्रा श्री रामलला मंदिर से ट्रांसफार्मर तिराहा, आनंद नगर, बजरंग तिराहा, गोपाल टावर, एम ब्लाक चौराहा, श्री रामलला रोड होते हुए मंदिर में पहुंचेगी। श्रीरामनवमी महोत्सव समिति शिवाला की ओर से इस बार रामनवमी शोभायात्रा.

सनातन धर्म बालिका विद्यालय मेस्टन रोड से शुरू होगी। शाम छह बजे निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में इस बार भगवान श्रीराम के दरबार के साथ केरल की मनोहारी झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। खास बात यह है कि भगवान के विग्रह अष्ट धातु के होंगे। शोभायात्रा मेस्टन रोड से बड़ा चौराहा, शिवाला, संगम लाल मंदिर, कमला टावर, नयागंज, हूलागंज, मनीराम बगियां चौक सर्राफ होते हुए पुन: विद्यालय में पूर्ण विश्राम लेगी। समिति के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र विश्नोई ने बताया कि अष्ट धातु की साढ़े चार फीट की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा सनातन धर्म विद्यालय में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *