Skip to contentके० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां बाजार में एक दिन पहले सड़क हादसे में घायल सब्जी विक्रेता की रविवार की रात शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। फरिहां कस्बे के रहने वाले लालता प्रसाद (60) ठेले पर सब्जी बेचकर परिवार की.
जीविका चलाते थे। प्रतिदिन की तरह शनिवार की रात फरिहां बाजार में सब्जी बेच रहे थे कि तभी पीछे से आ रही तेज गति अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें वे घायल हो गए। मौत की सूचना मिलते ही पत्नी शिवराजी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के एक पुत्री है।